डीग शहर की खंडेलवाल धर्मशाला में आयोजित जिला वस्त्र व्यापार संघ की बैठक में यदुवीर सिंह गुर्जर को लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया संतोष जैन को सचिव नियुक्त किया गया बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ वस्त्र व्यापारी नरेश गोयल ने की चुनाव प्रक्रिया के बाद वस्त्र व्यापारियों ने जिला अध्यक्ष यदुवीर सिंह गुर्जर का स्वागत किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष यदुवीर सिंह गुर्जर ने संगठन एवं वस्त्र व्यापारियों के हित में सुचारू ढंग से कार्य करने तथा सबके सहयोग सामन्यजस से संगठन की मजबूती के लिए काम करने की बात कही उन्होंने शांतिपूर्ण निर्विरोध निर्वाचन पर प्रसन्नता जाहिर की बैठक में भाजपा मंडल शहर अध्यक्ष बनने पर ललित तिवारी का संगठन की ओर से माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित तिवारी, अनिल कुमार जैन ,राकेश सेठी, संजय पीतलिया, पवन कुमार ,सुगन जैन, अमरचंद, अमन खंडेलवाल ,संजय गोयल, हरी बाबू जैन ,पंकज खंडेलवाल, डब्बू बंसल, विष्णु गोयल, मनीष सेठी, हरेंद्र जैन, मुकेश, सुरेश जैन, प्रवीण ,सुनील जैन ,संजय खंडेलवाल ,फौजदार, अशोक कुमार सहित सभी वस्त्र व्यापारी उपस्थित थे