परीक्षा की सफलता के लिए किया यज्ञ


आज दिनांक14 दिसंबर 2024 को माध्यमिक लाल बहादुर शास्त्री अकादमी बोली के द्वारा परीक्षा की सफलता के लिए यज्ञ में आहुति देकर के अच्छे परीक्षा परिणाम की मनोकामना करते हुए भैया बहनों के द्वारा यज्ञ में गायत्री मंत्र के 11 बार आहुति देकर के सफलता की कामना के लिए सभी में उत्साह वर्जन देखा गया बच्चों को संबोधित करते हुए संस्था प्रधान ने बताया कि सनातन संस्कृति में विजय प्राप्त करने के लिए यज्ञ की आवश्यकता होती है जो एक हमारे महत्वपूर्ण अंग माना जाता है सभी अध्यापकों ने बच्चों को अच्छे तैयारी व अंकों लाने के लिए प्रेरित किया गया उसके पश्चात आज के परीक्षा के सही संचालन 14 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित किया जाए  विद्यालय स्टाफ की ओर से श्री महेश चंद्र वैष्णव राजेश सैनी कन्हैया पाठक राकेश भारद्वाज श्रीमती संजय कुमार जैन श्रीमती सुमन जांगिड़ ज्योति राजौरा प्रियंका सैनी सुनीता गॉड लोकेश सैनी गजानन सैनी शिवराज गुर्जर मोइन खान आदि स्टाफ साथियों ने सभी बच्चों को अच्छे अंक लाने की व्यवस्थाओं को बताया गया |


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now