यज्ञ सम्राट शोभानंद महाराज का नदबई प्रवास, श्रद्वालुओं ने किया अभिनंदन


रेलवे स्टेशन, आदर्श टैगोर व कला विद्या मन्दिर में श्रद्वालुओं ने किया अभिनंदन

ऊलू कमालपुरा समीप 5121 कुण्डीय महायज्ञ में शामिल होने का किया आहृवान

नदबई।भुसावर थाना क्षेत्र में ऊलू कमालपुरा के समीप आनन्द आश्रम पर आयोजित 5121 कुण्डीय महायज्ञ को लेकर, रविवार शाम यज्ञ सम्राट व जूना अखाड़ा पंच दिगम्बर परमहंस शोभानन्द भारती महाराज का नदबई में प्रवास रहा। नदबई स्टेशन सहित मुख्य बाजार जगह-जगह व कुम्हेर रोड स्थित आदर्श टैगोर विद्यालय व कासगंज रोड स्थित कला विद्या मन्दिर में श्रद्वालुओं ने बैण्ड-बाजे के बीच पुष्पवर्षा करते हुए यज्ञ सम्राट का अभिनंदन किया। बाद में यज्ञ सम्राट ने 4 मई से आयोजित 5121 कुण्डीय महायज्ञ में शामिल होने का आहृवान किया। इससे पहले गांव पीली, भौसिंगा, गुदावली, खांगरी में भी श्रद्वालुओं ने यज्ञ सम्राट का ढोल-नगाडे व पुष्पवर्षा के बीच अभिनंदन किया। गौरतलब है कि, ऊलू कमालपुरा के समीप आनन्द आश्रम पर 4 मई को कलश यात्रा से 5121 महायज्ञ का शुभारम्भ होगा। इस दौरान प्रबंधक सतीशचंद शर्मा, डॉं हिमांशु कटारा, वरिष्ठ पत्रकार पीडी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक संजीव मीणा व शिवराम मीणा, जगदीश मेहन्दीरत्ता, भगवत उपाध्याय, सुभाष जैन, दलवीर सिंह कन्डेक्टर फत्ते फेंटा, पूर्व पार्षद महेश शर्मा, दिलीप शर्मा, सतीश बीलौठ, योगेश त्यागी, रूप सिंह आदि मौजूद रहे।

यज्ञ सम्राट शोभानंद महाराज का नदबई प्रवास, श्रद्वालुओं ने किया अभिनंदन


यह भी पढ़ें :  पर्यावरणविद जाजू ने ग्रीन स्कूल इनिशिएटिव के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवम् जलवायु परिवर्तन पर की विस्तृत चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now