राष्ट्रीय सुरक्षा माह में परिवहन विभाग की पहल, नुक्कड़ नाटक से किया जागरुक
नदबई, 14 जनवरी। कस्बे के मुख्य बाजार में मंगलवार को अचानक सड़क पर यमराज व चित्रगुप्त के भेष में दो कलाकार, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाए वाहन संचालन कर रहे लोगों को रोकते हुए यातायात नियमों को लेकर जागरुक करते नजर आए। इस दौरान यमराज व चित्रगुप्त बने कलाकारों ने यातायात नियमों की पालना नही होने पर होने वाले नुकसान के बारे में बताया। वही, भविष्य में वाहन संचालन के दौरान नियमों की पालना करने का संकल्प दिलाया।
इतना ही नही, नियमों की पालना कर रहे लोगों को आर्शीबाद भी दिया। सूत्रों की मानें तो सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की ओर से परवाह अभियान के प्रचार-प्रसार को लेकर नुक्कड़ नाटक मंचन कर लोगों को नियमों की पालना को लेकर जागरुक किया जा रहा। मंगलवार को परिवहन निरीक्षक ललिता सैनी के निर्देशन में यमराज व चित्रगुप्त बने कलाकारों ने मुख्य बाजार व तहसील कार्यालय के समीप लोगों को जागरुक किया। वही, नियमों की अनदेखी करने पर हो रहे हादसों से बचाव को लेकर लोगों को जागरुक करते हुए यातायात नियमों की पालना करने का संकल्प दिलाया। उधर, सड़क पर अचानक यमराज व चित्रगुप्त बने कलाकारों को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई।