राज्यस्तर एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे यशराज सिंह ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया


डीग –राजगढ़ मे आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 17व 19 वर्ष छात्र वर्ग मे डीग जिले के यशराजसिंह ने 400 मीटर दौड़ मे राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल पर कब्ज़ा किया , दल प्रभारी दशरथसिंह ने बताया की शिव आदर्श विद्या मंदिर कुम्हेर के यशराज ने 50.44 सेकंड मे रेस पूरी कर यह मुकाम हासिल किया, इस अवसर पर दल प्रशिक्षक बृजमोहन फौजदार, दल प्रबंधक अतरसिंह, कुर्सीद खान व यदुनाथ सिंह उपस्थित रहे,

यशराज द्वारा मेडल जीतने पर खेल प्रभारी डीग वीरेंद्रसिंह, जिलाध्यक्ष करुआ pti, सुरेश फौजदार जिगर, प्रेमसिंह, छिद्दा सिंह व समस्त शारीरिक शिक्षक संघ जिला डीग ने बधाइयाँ प्रेषित की


यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूँछरी का लोठा मे परिक्रमार्थियो को जल एव प्रसाद खिलाया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now