अग्र महाकुंभ को लेकर बांटे पीले चावल
सवाई माधोपुर 16 जुलाई। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन राजस्थान के तत्वधान में 23 जुलाई को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाले अगर महाकुंभ को लेकर अग्रवाल समाज समिति शहर के कार्यकर्ताओं द्वारा अग्रवाल बंधुओं से संपर्क करके पीले चावल बांट कर अग्र महाकुंभ में चलने का आग्रह किया।
रविवार को अग्रवाल समाज समिति द्वारा राजबाग क्षेत्र कबीर आश्रम क्षेत्र बांकी माता मंदिर क्षेत्र सरोलिया पाड़ा क्षेत्र में पीले चावल देकर अगर महाकुंभ मेंचलने का न्योता दिया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष लाल चंद जैन, महामंत्री प्रदीप सिंगल, उपाध्यक्ष अनिल बंसल, कोषाध्यक्ष सोनू भारजा वाले, मोहन मंगल, श्याम सुंदर सिंगल, हरिप्रसाद गुप्ता, रोहित हाडोती वाले, प्रकाश चंद्र मंगल बहरावंडा वाले सहित कई कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर महिलाओं से एवं अग्र बंधुओं से संपर्क कर अग्र महाकुंभ में चलने का आग्रह किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।