बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए सवाई माधोपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कोडियाई की प्रशासक प्रेम देवी मीणा ने महिलाओं के साथ ढोलक मंजिरे के साथ गा,गाकर कस्बे का भ्रमण किया एवं महिलाओं को घर-घर जाकर पीले चावल बांटे, एवं महिला दिवस पर आयोजित ग्राम पंचायत सभागार के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जागरूक किया। पंचायत प्रशासक प्रेम देवी मीणा ने बताया कि 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारो में भाग लेने के लिए कस्बे का भ्रमण कर ढोलक मंजिरों के साथ गाते बजाते हुए महिलाओं को जागरुक कर पीले चावल बांटेएवं उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने के लिए न्योता दिया। सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कम से कम 100 महिलाएं उपस्थित रहेगी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।