लालसोट 5 मई। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डिडवाना कस्बे के आयुर्वेद औषधालय पर आयोजित योग शिविर में योग प्रशिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण महिला-पुरुषों को योग के अदभुत महत्व को बताते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 25 महिला लाभार्थी एवं 20 पुरुष लाभार्थी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान गर्भवती धात्री महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान किए जाने वाले योग और प्राणायाम भी बताए गए योग प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी तेजराम मीना ने सभी को योग एवं प्राणायाम करने के लिए प्रेरित किया एवं शिविर में कंपाउंडर अशोक शर्मा, योग प्रशिक्षक निखिल जैमन, योग प्रशिक्षक अर्चना सैनी मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।