कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पीएससी व सीएससी में कार्यरत योग प्रशिक्षक महासंघ बांसवाड़ा की बैठक उपाध्याय पार्क में हुई जिसमें बांसवाड़ा जिले के समस्त ब्लॉक के चयनित योग प्रशिक्षकों ने भाग लिया जिसमें सर्व सहमति से जिला अध्यक्ष राजेश जोशी उपाध्यक्ष राकेश डामोर, सीता चरपोटा ,मीना चरपोटा सचिव कौशिक मेहता, सहसचिव दीपक पंचाल, कोषाध्यक्ष वासुदेव डिन्डोर को मनोनीत किया गया जिसमें आशीष मकवाना, मोतीलाल डामोर राजेश मेहता ,सोहनलाल डिंडोर, राकेश डोडियार, पुष्पा मईडा, ईश्वर पांडोंर ,सीमा डामोर ,पुष्पा हुवोर जामेश्वर मईडा आदि उपस्थित रहे बैठक का संचालन वासुदेव डिंडोर ने किया व आभार कौशिक मेहता ने माना.