जनता जनार्दन नियमित करें योग रहें निरोग-विभव नाथ भारती
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व को अंतरराष्ट्रीय योग की मान्यता दिला कर स्वस्थ रहने का दिया महामंत्र-दिलीप चतुर्वेदी
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर वसुधैव कुटुम्बकम के तहत 9 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर यमुनानगर के भाजपाईयो द्वारा जगह-जगह योग किया गया। जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने परेड़ ग्राउंड और अरैल योग मे सम्मिलित होकर योग करते हुए आमनागरिको एवं कार्यकर्ताओ को योग करते हुए निरोग रहने का संदेश दिया।
वही नारीबारी पूर्वमाध्यमिक विधालय परिसर मे संघ एवं भाजपा कार्यकर्ताओ ने शाखा पर भगवाध्ज लगाकर योग किया। खण्ड संघचालक शंकरगढ़ सूर्यकांत ने प्रशिक्षक के रूप में भगवा ध्वज के सामने सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, वृक्षआसन, महायोग, सूर्य नमस्कार, पादपश्चिमोतासन, वज्रासन, अर्द्धमत्सेयेंद्रासान,अनुलोम विलोम,कपाल भारती, भ्रामरी आदि का योग कराते हुए गणगीत, प्रार्थना के बाद कार्यक्रम समापन किया गया। उसके बाद भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने सभी को 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा दुनियां मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अतंरराष्ट्रीय योग को मान्यता दिलाकर विश्व को स्वस्थ्य व निरोग रहने का जो रास्ता दिखलाया उसके लिए दुनिया मोदी जी की सदैव आभारी रहेगी। उक्त अवसर पर मुख्य शिक्षक बृजेश कुशवाहा, भाजपा जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ल, खण्ड सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख अर्जुन गुप्ता, विहिप जिला कोषाध्यक्ष विवेक केसरवानी, पिछडा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह पटेल, धर्मराज पाल आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में रामकृष्ण गुरुकुलम विद्यालय,झझरा चौबे मे 3 वर्ष का शिशू दिव्याशं चतुर्वेदी ने विभिन्न मुद्राओ मे योग दिवस पर योग करके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
R. D. Diwedi