देहदान से चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को मिलता बढ़ावा: मदन खटोड
भीलवाडा। देहदान का बहुत महत्व है। इससे चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा मिलता है। साथ ही, इससे कई ज़रूरतमंद लोगों को चिकित्सा की मदद मिलती है। देहदान के ज़रिए, मेडिकल छात्रों को मानव शरीर की रचना और काम करने के तरीके के बारे में सीखने में मदद मिलती है। यह विचार वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष मदन खटोड़ ने वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्य योगेश शर्मा द्वारा वरिष्ठ नागरिक मंच की प्रेरणा से देहदान हेतु आवेदन स्वीकार कर शरीर संरचना (एनाटॉमी) विभाग आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा द्वारा देहदान पंजीकरण कार्ड जारी करने पर व्यक्त किए। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक मंच के समस्त पदाधिकारि अध्यक्ष मदन खटोड, महासचिव कृष्ण गोपाल सोमानी, संयुक्त महासचिव कैलाश चंद्र सोमानी, कोषाध्यक्ष मूलचंद बाफना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसंती लाल मूंदड़ा, उमा शंकर शर्मा, प्रमोद कुमार तोषनीवाल, रामपाल शर्मा, अरुण आचार्य, गोविंद प्रसाद लढा, ओम प्रकाश लढा, वीणा खटोड़, निर्मला लखोटिया, मंजुलता भट्ट, उर्मिला माहेश्वरी, आदि ने योगेश शर्मा एवं उनकी पत्नी नीलम शर्मा तथा उनके पूरे शर्मा परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया है। अभी हाल ही में 12 मार्च को ही वरिष्ठ नागरिक मंच के वरिष्ठ सदस्य सुरेश पटवारी ने भी देहदान की घोषणा की है।