योगी आदित्यनाथ जी को दिया धोलागढ़ यज्ञ का निमंत्रण


कुशलगढ़| धोलागढ़ में होने वाले 45 दिवसीय दिव्य भव्य श्रावण कुंभ महोत्सव को लेकर तैयारियाँ जोरो से चल रही है। इस हेतु देश की जानी मानी हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को गोरखपुर जा कर यज्ञ में आने का निमंत्रण दिया। रुद्र वाहिनी संघ के मुकेश भोई ने बताया कि अखिल भारत वर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय योगी आदित्यनाथ जी को अघोर पशुपति पीठ के पीठाधीश्वर महंत योगी प्रकाशनाथ महाराज तथा भर्तृहरि गुफा के पीरजी योगी रामनाथ महाराज ने धोलागढ़ यज्ञ का निमंत्रण दे कर यज्ञ में पधारने का आग्रह किया। इस दौरान गोपाल मीणा भानौर तथा धीरेंद्र सिंह भाटी मोही राजसमंद उपस्थित रहे। ज्ञात रहे कि वर्ष 2020 में कोरोना के कारण स्थगित धोलागड़ का बहुप्रतीक्षित यज्ञ गुरुपूर्णिमा को दिनांक 10 जुलाई से प्रारंभ होने वाला है । 45 दिवसीय दिव्य भव्य श्रावण कुंभ महोत्सव अंतर्गत श्री श्री 1008 अतिरुद्र महायज्ञ एवं श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ के साथ 51 लाख पार्थेवेश्वर पूजन किया जाएगा। श्रावण कुंभ महोत्सव के दौरान विभिन्न संतों एवं कथा वाचको की कथाओ का लाभ भी भक्तों को प्राप्त होगा जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम परम पूज्य सरस्वती दीदी की श्री शिव महापुराण कथा, परम पूज्य कमलेश भाई शास्त्री की रामकथा,परम पूज्य महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी की भागवत कथा तथा परम पूज्य गोपालाचार्य स्वामी जगदीश गोपालानन्द सरस्वती की गौ कृपा कथा का रसास्वादन प्राप्त होगा। सामाजिक समरसता सहित आध्यात्मिक ऊर्जा के संचार, पर्यावरण तथा प्रकृति के संरक्षण निमित आयोजित होने वाली इन कथाओं को लेकर तैयारियां चल रहीं हैं। ज्ञात रहे कि पूज्य गुरुदेव योगी प्रकाशनाथ जी महाराज के पावन सानिध्य मे होने वाले दिव्य भव्य श्रावण कुंभ महोत्सव कों लेकर पिछले एक वर्ष से तैयारियां चल रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now