राजसमन्द 20 अप्रैल। यह मेवाड़ की धरती स्वाभिमान की धरती है जिसको में नमन करता हूँ, देश को जिसने देशभक्ति सिखाई वो मेवाड़ है। देशभक्ति क्या होती है, हम सभी को सर्वप्रथम इस मेवाड़ ने सिखाया है आज राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र ने पूरी विरासत को संजोए रखा है जिसमे मेवाड़ ओर मेड़ता को जोड़ते हुए हमारे उत्तरप्रदेश के वृंदावन को भी जोड़ा है मीरा बाई ने। आपके एक मत के कारण इस स्वाभिमान की धरती से दिल्ली तक के विकास की यात्रा होगी।
यह बात उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजसमन्द लोकसभा प्रत्याशी महिमा कुमारी के समर्थन भीम विधानसभा में आयोजित सभा मे कही।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत उद्बोधन में राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि काशी से कैलाशपुरी की यात्रा कभी मुश्किल तो कभी आसान तो कभी चुनौती पूर्ण रही है लेकिन मेने परिवार के सहयोग से सभी जिम्मेदारियों को पूर्णता के साथ निभाया है। मैं राजसमंद की जनता को भी यही विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस जिम्मेदारी को भी में आपके सहयोग से अच्छे से पूर्ण करूंगी। में आपके हर दुख दर्द में आपके साथ खड़ी रहूंगी आपका जो भी कार्य होगा उसे में पूरा करूंगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है, पीएम मोदी ने जो 10 वर्षों में काम किया है उसका आंकलन है।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, डेगाना विधायक अजय सिंह, मेड़ता विधायक कलरू राम, ब्यावर विधायक शंकर सिंह, भीम विधायक हरिसिंह रावत, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, प्रभारी और पूर्व सांसद पुष्प जैन सहित पार्टी कर समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।