योगी सरकार का 8 साल बेमिसाल-नीरज त्रिपाठी


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा विधानसभा द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता व भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे नीरज त्रिपाठी ने वृहस्पतिवार को ब्लाक शंकरगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 8 वर्षों के उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि 8 वर्षों में जो विकास हुआ व विगत 70 वर्षों में भी नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हुआ है,समृद्ध हुआ है, और नए मानदंडों को स्थापित किया है। 8 वर्षों में आर्थिक रूप से राज्य का घरेलू उत्पाद दोगुना बढ़ा है और अभूतपूर्व विकास हुआ, भारतवर्ष में जीडीपी में सातवें वें स्थान से दूसरे स्थान पर छलांग लगाकर पहुंच गया है, प्रदेश में बुनियादी ढांचों का विकास, औधोगिक करण, आर्थिक सुधार, डिजिटल परिवर्तन,और व्यापारियों के लिए व्यापार करने का माहौल बनाने में सक्षम हुआ है। निश्चित रूप से एक ऐसी सरकार का परिचायक है जो अपने रीतियों और नीतियों के लिए कटिबद्ध है। जनता के लिए प्रतिबद्ध है, भाजपा ने सबका साथ सबका विकास की बात की वह सिर्फ नारा नहीं,वह हमारे उद्देश्य है, उत्तर प्रदेश के सभी वर्गों का विना भेदभाव के बहुमुखी और चतुर्मुखी विकास हुआ है। नीरज त्रिपाठी ने तमाम सरकार की उपलब्धियों के आंकड़े गिनाते हुए बताया कि प्रयागराज एयरपोर्ट मे विमान से आवागमन में रिकार्ड कायम किया। जिले से ज़िले को जोड़ने के तहत जो सरकार ने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाईजहाज का सफर करेगा वह साकार हुआ है। 8 वर्षों में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अभुतपूर्व कार्य किए है। उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उपस्थित पत्रकारों के सवाल के जबाब देते हुए नीरज त्रिपाठी ने कहा पेयजल व आवागमन आदि के समस्याओं को सम्बंधित के समक्ष पहुंचाकर निराकरण कराया जाएगा। इस मौके पर तमाम भाजपाई मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now