रितु गर्ग बोली कि मां का प्यार सबसे बड़ा
भरतपुर| मॉम्स ग्रुप द्वारा मदर्स डे का कार्यक्रम पायल गोयल की अध्यक्षता में होटल ओम कॉम्प्लेक्स में किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रुआना गुलाटी डॉक्टर रेनू सिंह रेखा जी रही
निर्णायक मंडल में रूबी जिंदल सीमा शर्मा इन्दु गोयल कविता गोयल आदि रहे कार्यक्रम का मंच संचालन अंजना जैन ने किया मदर्स डे के कार्यक्रम में मां और बच्चियों ने डांस और गाने पर अपनी प्रस्तुतिया दी तू कितनी अच्छी है उंगली थामे चलना तूने सिखाया है
मदर और बच्चों ने मिलकर रैंप वॉक भी किया रितु गर्ग ने बताया कि एक मां के प्यार का कोई मुकाबला कभी और कहीं नहीं हो सकता. क्योंकि मां शक्ति, साहस, करुणा और ऊर्जा का एक अंतहीन स्रोत है जो हमें असंभव को भी संभव करने के काबिल बनाती है. इसलिए, मां और उसके बच्चों की आपसी बॉन्डिंगन शब्दों, समय और दूरी से परे होती है. अपनी मां की गोद में हमें जो आराम, सुरक्षा, अटूट समर्थन मिलता है वह और कहीं नहीं मिल सकता डांस प्रतियोगिता में फर्स्ट विनर रेनू कुंतल सेकंड विनर नंदिनी गुलाटी सिंगिंग कंपीटीशन में फर्स्ट विनर ममता जी सेकंड विनर कशिश खत्री थर्ड विनर ममता जैन रही रैंप वॉक में फर्स्ट विनर रेखा तिलोकवानी सेकंड विनर दीक्षा गोयल थर्ड विनर प्रियंका सोनी रही कार्यक्रम में मॉम्स ग्रुप से सीमा अग्रवाल बबिता जैन आशा अग्रवाल रश्मि भूमि रिया चंद्रिका अलका गर्ग रेखा गर्ग रेनू बंसल शालिनी अग्रवाल रजनी गोयल अंजना अग्रवाल साक्षी खंडेलवाल कृष्णा खंडेलवाल रितु गुलाटी मंजू अग्रवाल पूनम चौधरी सरिता सिंह रेनू साइन प्रिया जी आदि सदस्य मौजूद रहे अंत में सचिव सिलम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया