सी-विजिल एप से कर सकेंगे आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत; 100 मिनट में होगी कार्यवाही

Support us By Sharing

सी-विजिल एप से कर सकेंगे आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत; 100 मिनट में होगी कार्यवाही

सवाई माधोपुर 10 अक्टूबर। भारतीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पांच राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मजिोरम में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। घोषणा के साथ ही उक्त राज्यों में आदर्ष आचार संहिता लागू हो गई है।
चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर मतदाता शिकायत कर सकें, इसके लिए आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सीविजिल ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप का इस्तेमाल विधानसभा चुनावों में भी किया जाएगा।
आयोग के अनुसार इस एप के माध्यम से आने वाली हर शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इसमें शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायते सी-विजिल ऐप पर कर सकता हैं। इसमें शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। 100 मिनट में शिकायत पर एक्शन होगा। ऐप पर फोटो अपलोड करना होगा। शिकायतकर्ता को यह भी लिखने की जरूरत नहीं होगी कि वह कहां है। यानी इस ऐप के जरिए मतदाता भी चुनाव में निगरानी रख सकते हैं। ऐप के माध्यम से मतदाता फोटो और वीडियो के साथ जहां गड़बड़ी हो रही हो उस स्थान की लोकेशन भी भेज सकते हैं और लिखकर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं।
अगर किसी को भी कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ दिखता है तो आप इसके माध्यम से उसकी शिकायत कर सकेंगे। सी-विजिल ऐप के माध्यम से प्रत्याशी की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। आयोग निष्पक्ष चुनाव के लिए इस एप को प्रोत्साहित कर रहा है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *