ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक बैंक खाते से निकल गए 70 हजार रुपए


पीड़ित ने साइबर सेल सहित स्थानीय थाने में की शिकायत

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के करिया खुर्द निवासी एक व्यक्ति के खाते से ऑनलाइन के माध्यम से सत्तर हजार रुपए ठगों ने निकाल लिया जिसकी शिकायत पीड़ित ने साइबर सेल तथा थाना शंकरगढ़ से की है। विपिन कुमार सिंह पुत्र श्याम शंकर निवासी करिया खुर्द ने बताया कि मेरा एक खाता शंकरगढ़ के बैंक ऑफ बड़ौदा में है दूसरा खाता शंकरगढ़ के ही यूनियन बैंक में है। मेरी सिम 15 तारीख से बंद थी और जब कहीं फोन लगाता था तो सिम का री वेरिफिकेशन मांगा जाता था। इस कारण मुझे खाते के किसी भी लेनदेन की जानकारी नहीं मिल पा रही थी। जब मैं सिम सर्विस सेंटर पर जाकर दोबारा सिम लिया और उसी नंबर को चालू करवाया जो 20 जून को शुरू हुआ तो मुझे पता चला कि मेरे दोनों खाते से लगभग सत्तर हजार रुपए गायब है। मैं जब यूनियन बैंक में पहुंचा तो मुझे बताया गया कि आपके खाते से यूपीआई के माध्यम से पंद्रह हजार रुपए 17 तारीख को निकाला गया है। वहीं जब मैं बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में गया तो पता चला कि 49600 तथा 5000 दो बार में करके 54600 उस खाते से भी निकल गए हैं। मैंने बहुत प्रयास किया लेकिन सिर्फ यही पता चला कि यूपीआई के माध्यम से पैसा निकाला गया है, जबकि उसे बीच मेरी सिम बंद थी। पीड़ित ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराते हुए शंकरगढ़ थाने में घटना के लिखित सूचना दी है। पुलिस तथा साइबर टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now