घास काटते समय युवक को जहरीले कीड़े ने काटा, मौत
बौंली| क्षेत्र के ग्राम पंचायत थडोली के अंतर्गत पखाला की झोपड़ियां गांव में गुरुवार को एक युवक घास काटते समय खेत पर बने कुए के पास बेहोशी हालत में मिला। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पखाला की झोपड़ियां निवासी छोटू लाल गुर्जर उम्र 40 वर्ष मवेशियों के लिए खेत पर चार लेने गया था इसी दौरान संभवतया उसे किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया जिससे वह बेहोश हो गया इस समय उसका अन्य भाई भी किसी काम से खेत पर पहुंचा उसने छोटू लाल को बेहोशी हालत में देखा तो घर परिजनों को सूचित किया सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे एवं बौंली पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर बौंली पुलिस मौके पर पहुंची एवं युवक को चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के पास कुछ कटी हुई घास भी पड़ी थी। मृतक गरीब एवं अविवाहित था उसका भाई भी विकलांग है ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।