बयाना में इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन से टकराकर युवक की मौत, ईंट भट्टा पर करता था मजदूरी

Support us By Sharing

परिजनों को बिना बताए घर से निकला था

बयाना|हिंडौन रेलमार्ग स्थित कस्बे के लाल दरवाजा रेलवे फाटक पर इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन से टकराकर युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार तड़के करीब 3 बजे की है। मृतक युवक पुष्पेंद्र जाटव (19) पुत्र प्रकाश बयाना कस्बे के पास के गांव सिंघाड़ा का रहने वाला था। जो ईंट भट्टा पर मजदूरी करता था। ट्रेन के लोको पायलट ने घटना की कंट्रोल को सूचना दी। कंट्रोल की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया। सुबह परिजन ढूंढते हुए पहुंचे तो उन्हें पुष्पेंद्र की मौत की खबर मिली। जीआरपी ने गुरुवार सुबह सीएचसी में मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराया।
जीआरपी चौकी इंचार्ज केशव सिंह ने बताया कि इंदौर सुपरफास्ट ट्रेन बयाना से कोटा जा रही थी। इसी दौरान लाल दरवाजा रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से सिंघाड़ा गांव निवासी पुष्पेंद्र जाटव की मौत हो गई। पुष्पेंद्र परिजनों को बिना बताए घर से निकला था। फिलहाल मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना को लेकर मर्ग रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!