दीवाली की खुशियां मनाने घर लौटते वक्त युवक की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत
सांसद रंजीता कोली ने भी पीड़ित परिजनों को बंधाया धैर्य व ढांढस
भरतपुर- दिवाली की खुशियां अपने परिवार के साथ मनाने के लिए घर लौटते कक्त एक मजदूर युवक की बयाना-आगरा रेल मार्ग पर बंशी पहाड़पुर स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक बयाना के गांव मावली निवासी सोन सिंह गुर्जर (23) पुत्र चौबेसिंह है। घटना शनिवार शाम की बताई गई है। रेलवे पुलिस ने मृतक का बयाना के अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव मावली निवासी सोन सिंह तिरुपति बालाजी में टाइल्स बिछाने का काम करता था। जो काम से छुट्टी लेकर अपने गांव आ रहा था। बयाना आने के लिए उसने आगरा से ट्रेन पकड़ी थी। शनिवार शाम को सोन सिंह अचानक ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर पहुंची जीआरपी ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड,पैनकार्ड, रेलवे टिकट व मोबाईल से उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। जीआरपी थाना गंगापुर सिटी इंचार्ज संतोष कुमार व बयाना थाना जीआरपी इंचार्ज केशव चौधरी ने बताया कि मृतक युवक का पोस्टमार्टम और पंचनामा करवा कर सब परिजनों को सौंप दिया है।
इस हादसे की सूचना पाकर क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली भी मानवीयता दिखाते हुए अस्पताल पहुंची और अस्पताल में मृतक युवक के परिजनों को धैर्य व ढांढस बंधाते हुए उन्हें हर संभव सहायता का भी भरोसा दिलाया। इस दौरान भाजपा नेता भूरा भगत सहित अन्य भाजपाई भी मौजूद रहे। सांसद रंजीता कोली ने दूरभाष पर रेलवे के उच्च अधिकारियों से भी इस हादसे को लेकर बात करते हुए मृतक युवक के परिजनों को हर संभव सहायता दिलाने का आग्रह किया। वही रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने लोगों से रेल यात्रा करते समय जल्दबाजी व लापरवाही नहीं बरतकर सतर्कता व सावधानी बरतने और रेलवे यात्रा नियमों की पालना करने का आग्रह किया। इधर भाजपा नेता भूरा भगत ने दीपावली के त्यौहारी सीजन पर रेलवे की ट्रेनों में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाए जाने वह पूर्व से संचालित ट्रेनों में यात्री कोच बढ़ाए जाने का भी आग्रह किया।