ढील बांध की चादर में नहाते समय बहा युवक


सवाई माधोपुर 18 अगस्त। जिले के टापुर बांध जो की ढील बांध के नाम से प्रसिद्ध है पर चल रही चादर से गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी हरमान सिंह ने बताया कि 20 वर्षीय सुरेश कुमार बैरवा पुत्र घासी राम बैरवा गंगापुरा (निवाई) रविवार को टापुर ढील बांध देखने के लिए आया था। इस दौरान बांध चादर के रेलिंग पार करते समय पैर फिसलने से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। ढील बांध कर्मचारियों एवं ग्रामीणो की सुचना पर चौथ का बरवाड़ा व बोली उपखंड से तहसीलदार, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ टीमों को बुलाया गया जो डिडायच रपटे पर रास्ता बंद होने के कारण बौंली होकर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम स्थानीय ग्रामीणों के साथ युवक की तलाश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक युवक की लाश नही मिली थी। जिसकी जानकारी युवक के परिजनांे को दे दी गई।
ग्रामीणों ने बताया कि ढील बांध पर लगातार 20 दिनों से चादर चल रही है जिसे देखने एवं पिकनिक मनाने को सैंकडो लोग आते हैं परन्तु सुरक्षा के लिए यहां कोई इंतजाम नहीं है जिसके चलते यह हादसा हो गया।
प्रशासन ने लोगों से पानी वाले स्थानों पर सावधानी रखने की हिदायत जारी की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now