सवाई माधोपुर 18 अगस्त। जिले के टापुर बांध जो की ढील बांध के नाम से प्रसिद्ध है पर चल रही चादर से गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी हरमान सिंह ने बताया कि 20 वर्षीय सुरेश कुमार बैरवा पुत्र घासी राम बैरवा गंगापुरा (निवाई) रविवार को टापुर ढील बांध देखने के लिए आया था। इस दौरान बांध चादर के रेलिंग पार करते समय पैर फिसलने से नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। ढील बांध कर्मचारियों एवं ग्रामीणो की सुचना पर चौथ का बरवाड़ा व बोली उपखंड से तहसीलदार, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ टीमों को बुलाया गया जो डिडायच रपटे पर रास्ता बंद होने के कारण बौंली होकर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम स्थानीय ग्रामीणों के साथ युवक की तलाश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक युवक की लाश नही मिली थी। जिसकी जानकारी युवक के परिजनांे को दे दी गई।
ग्रामीणों ने बताया कि ढील बांध पर लगातार 20 दिनों से चादर चल रही है जिसे देखने एवं पिकनिक मनाने को सैंकडो लोग आते हैं परन्तु सुरक्षा के लिए यहां कोई इंतजाम नहीं है जिसके चलते यह हादसा हो गया।
प्रशासन ने लोगों से पानी वाले स्थानों पर सावधानी रखने की हिदायत जारी की है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।