छात्रा को युवक ने चाकू से किया घायल


निश्नावट गांव की महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रा को युवक ने चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया

कुशलगढ़।बाँसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ।  नगर के समीप गांव निश्नावट गांव की महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रा को युवक ने चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जहां उसका उपचार अस्पताल में जारी है। जहां उसके गले हाथ और पैरों में गंभीर चोटै आई है । 15 से अधिक टाके लिए गए। गांव निश्नावत की शीतल पुत्री दिलीप देवदा 18 वर्ष अपने घर से 3 किलोमीटर दूर अध्यापन करने हेतु कुशलगढ़ के मामा बालेश्वर दयाल महाविद्यालय मेंआई।कुछ काम की वजह से मगरी माता मंदिर के पांडव साथ मार्ग पर सीडीओ पर बैठी हुई थी। एक परिचित युवक आकर धमकता है कि और हाथों में चाकू लेकर तेरे पिताजी, तेरे परिवार और तुझे जान से मार दूंगा। ईतना कहते ही उसने चाकू का वार गले पर किया बचाव करने आई हाथ तो हाथों पर और पैरों पर चाकू के गंभीरवार लगे सूचना मिलते ही लोगो उसे कुशलगढ़ अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर वह स्टाफ ने उपचार किया जहां उसे गले में 12 टाके हाथों में वह पैर में चाकू के बाहर से गंभीर चोटे आने से 15 से अधिक टाके के लिए गए। सूचना मिलते ही उसके पिता दिलीप देवदा सरपंच भाव सिंह देवदा थावरचंद कटारा सहित 50 से अधिक परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां सूचना मिलते ही सीआई रोहित कुमार चौकी प्रभारी नारायण सिंह दिनेश कुमार मय दलबल के साथ अस्पताल पहुंच कर ताजा जानकारी ली व परिजनों से भी जानकारी ली। प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़िता को जब आरोपी चाकू से वार कर रहा था उसे दौरान उसका मोबाइल भी गिर गया और बताया जाता है कि बेटी की दो रोज बाद दस्तूर होने वाला था ।
वारदात में लिफ्ट आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टीम में गठित की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now