मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 के तहत 3 साल की सजा का प्रावधान
बौंली |उपखंड तहसील मुख्यालय पर ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है पीड़िता फरहीन ने अपने पति नदीम अंसारी के खिलाफ ट्रिपल तलाक मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 के लिए रिपोर्ट दी l
पीड़िता ने बताया कि दारुल कजा गंगापुर सिटी के काजी साहब की कॉल कांफ्रेसिंग पर तीन बार तलाक बोल दिया जिसकी लिखित में काजी जी ने अपने लेटर पैड पर लिख कर दिया और उसकी रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है मेने इसकी रिपोर्ट जयपुर आदर्श नगर थाने में एफआईआर करवाई लेकिन इस पर कोई करवाही नही हुई नदीम अंसारी ने कोट में केस चलते हुए दूसरी शादी कर ली l
शनिवार को जब में बौंली में अपनी खाला के घर से जा रही थी तो मेरा पति नदीम अंसारी मुझे घसीटते हुए सुसराल ले गया और मेरा बच्चा छीन लिया और वहा मुझे अलफेज वसीम नाजिम शबनम हुस्ना ने मुझे मारा और मुझे धमकाया l
पीड़िता ने बौंली थाने में प्रशासन से मदद की गुहार लगाई और ट्रिपल तलाक मुस्लिम महिला विवाह का अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए रिपोर्ट दी l

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।