मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित साईं मानस पेट्रोल पंप कांटी के पास जहां सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।स्थानीय लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मिली जानकारी के मुताबिक अनिल कुमार शर्मा 18 पुत्र देवदत्त शर्मा निवासी सोनगड़ा थाना हलिया जनपद मिर्जापुर अपने बड़े भाई ड्राइवर राहुल शर्मा के साथ ट्रक पर खलासी का कार्य करता है।सोमवार को हनुमानगंज से ईट लादकर सतना खाली करने के लिए जा रहा था कि साईं मानस पेट्रोल पंप कांटी पर डीजल भरा कर चाय पीने के लिए सड़क पार कर रहा था कि एक बुलेट सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसके सर में गंभीर रूप से चोट लग गई।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।