श्री श्याम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित रासलीला डांडिया रास मे जमकर थिरके युवक- युवतियां

Support us By Sharing

माता की प्रतिमा स्थल को भी मंदिर जैसा रूप दिया, महिलाओ एव युवतियो ने पारपरिक परिधान पहने डांडियॉ खनकाएं।

भीलवाड़ा।  श्री श्याम सेवा संस्थान द्वारा दो दिवसीय डांडिया रासलीला 2024 कार्यक्रम आरकेआरसी माहेश्वरी भवन में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे प्रथत दिन कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सीईओ चंद्र सिंह, सीएमएचओ सीपी गोस्वामी, मुकुट बिहारी बहेड़िया, कैप्टन दिनेश चैधरी द्वारा किया गया। संस्थान के सरंक्षक विशाल पाराशर व अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व मे आयोजित हो रहे कार्यक्रम डांडिया रासलीला मे दर्शको द्वारा लाइव आरती, विभिन्न थीम आधारित कार्यक्रम, फोटो जोन के जमकर लुफत उठाया। महिलाओ एव युवतियो ने पारपरिक परिधान पहने डांडियॉ खनकाएं। देर रात्री तक चले गरबा आयोजन मे भाग लेने के लिए खासकर युवतियो एव महिलाओ मे होड मची रही। उपाध्यक्ष आयुष प्रजापत व सचिव दीपक जीनगर ने बताया की रासलीला 2024 रंगारंग कार्यक्रम में विजेता रहेगे प्रतिभागियो को विभिन्न कैटेगरी के माध्यम से कई अवार्ड व में अलग-अलग आकर्षण पुरस्कारो से पुरस्कृत किया गया। जिसमें बेस्ट ड्रेसअप अवार्ड, बेस्ट डांडिया अवॉर्ड, बेस्ट कपल अवॉर्ड, बेस्ट ग्रुप अवॉर्ड के साथ ही बेस्ट डांडिया गर्ल, बेस्ट डांडिया बॉय प्रमुख है। साथ ही जगमग रोशनी से नहाए पंडाल में मध्यरात्रि तक गरबा खेला गया। यहां गरबा देखने वालों के लिए बैठक की विशेष व्यवस्था की गई है। ताकि, किसी को भी परेशानी हो। माता की प्रतिमा स्थल को भी मंदिर जैसा रूप दिया गया है। कार्यक्रम मे निर्णायक की भूमिका श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर व दुष्यंत गर्ग ने निभाई।


Support us By Sharing