युवा संत श्री 108 सुमंत्र सागर जी महाराज ने 20 जुलाई 2024 से 186 दिवसीय व्रत आराधना तप आराधना बढ़ते क्रम में


कुशलगढ़| पुण्य स्थान दिगंबर जैन आदिनाथ मंदिर में श्री समस्तपच महाजन दशाहुमड 20 पंथी समाज के तत्वाधान में चरीया शिरोमणि वात्सल्य मूर्ति चतुर्थ पटाधीश श्री 108 सुनील सागर जी महामुनीराज के परम तपस्वी युवा संत श्री 108 सुमंत्र सागर जी महाराज ने 20 जुलाई 2024 से 186 दिवसीय व्रत आराधना तप आराधना बढ़ते क्रम में 1 से 9 उपवास एवं घटते क्रम में 9 से एक उपवास के अंतर्गत 33 दिन माठे का आहार लेकर अपना व्रत 21 जनवरी 2025 को माहापारणा का व्रत संपन्न करने जा रहे हैं। इस दौरान समस्त धर्मावलंबी होने उनके आराधना का लाभ लेकर पुनर्जन किया। यह जानकारी अध्यक्ष जयंतीलाल सेठ व मंत्री हंसमुखलाल सेठ द्वारा दी गई है


यह भी पढ़ें :  वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे एंप्लॉयईज यूनियन के तत्वाधान में होगा विशाल रक्तदान शिविर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now