ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में युवा प्रतिभाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समां
बयाना 28 जुलाई। बयाना कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव-2023 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में युवा प्रतिभागी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे रहे हैं। शाम तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों पर स्कूल-कॉलेजों के बच्चे जमकर तालियां बजाकर उत्साहवर्धन कर रहे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा रहे। अध्यक्षता तहसीलदार अमित शर्मा ने की। इसके साथ ही नायब तहसीलदार ममता चौधरी, पूर्व शिक्षा अधिकारी दिनेश तंवर, दीवान शेरगढ़, उप प्रधान विक्रम सिंह आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा ने कहा कि सांस्कृतिक प्रतिभाओं को निखारने के लिए मंच प्रदान कर रही है। इससे हमारी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक गतिविधियां भी जरूरी हैं। तहसीलदार अमित शर्मा ने राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार युवा महोत्सव के आयोजन का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि इससे सांस्कृतिक प्रभाव के संवर्धन में मदद मिलेगी। आयोजन समिति के सचिव मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामलखन खटाना ने बताया कि महोत्सव के तहत 25 तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिसके लिए पूरे ब्लॉक से 15 से 29 वर्ष तक के 809 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। स्काउट सचिव जगमोहन रावत ने बताया कि महोत्सव के तहत सामूहिक लोकनृत्य, लोकगीत, एकल गायन, एकल नृत्य, क्लासिकल वोकल, काव्य पाठ, क्लासिकल डांस, चित्रकला, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, योगा, कराटे, आशु भाषण सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं होंगी। निर्णायक मंडल में प्रिंसिपल श्रीधर सिंह गुर्जर, वाइस प्रिंसिपल विजयभान गुप्ता, दिनेश उपाध्याय आदि शामिल हैं। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।