आपकी कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने मेरी सरकार बचाई : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत


आपकी कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने मेरी सरकार बचाई : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

आपकी कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने मेरी सरकार बचाई और जो आपके सामने में खड़ा हूं। मेरी बहन और बेटी के वजह हैं।-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: नगर के चंद्रशेखर आजाद मैदान पर कांग्रेस विधानसभा उम्मीदवार विधायक रमिला खड़िया के समर्थन में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत ने कहा कि आपकी कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने मेरी सरकार बचाई और जो आपके सामने में खड़ा हूं मेरी बहन और बेटी के वजह हैं।गहलोत ने भाजपा पर आरोप लगाया कि महाराष्ट्र मध्य प्रदेश अन्य सरकार गिरा। रही थी उसे समय यह ईमानदार रमीला ने मेरी सरकार बचाई। मैंने रमीला को कहा कि तुम विधानसभा क्षेत्र विकास के लिए रुपए मांगते मांगते थक जाओगी मैं देते नहीं थकुगा। गहलोत ने कहां की 2500 करोड़ की लागत से अपर हाई लेवल कैनाल का कार्य प्रारंभ हो चुका है 82लाख हेक्टर भूमि सिंचित होगी। हमारी 7 गारंटी योजना जनता के सामने हमने रखी है। और हमारी जो भी योजनाएं जन कल्याणकारी चलाई गई देश में पहला राज्य है जहां योजना साकार रूप ले पाई उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही


चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना अब हम 25 लाख से बड़ा कर 50 लाख करेंगे नरेगा में 125 दिवस रोजगार की जगह 150 दिन शहर और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार देंगे। ₹400 में गैस सिलेंडर देगें।आपदा से दुर्घटना में 15 लाख की सहायता तक दि जाएगी किसानो कि गायों का गोबर सरकार 2 रुपए किलो खरीदेंगी प्रदेश भर में कांग्रेस के प्रति माहौल है कांग्रेस की सरकार बनेगी। विधायक कांग्रेस उम्मीदवार रमिला खड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब का आशीर्वाद बना रहा मैंने जो क्षेत्र के विकास के लिए मांगा उन्होंने पूरा किया हमारी सरकार बनेगी तो हमें पहले कुशलगढ़ को जिला बनाने कसारवाडी पंचायत को पंचायत समिति में परिवर्तन घाटा क्षेत्र में किसानों को माही का पानी के लिए मांग की खड़िया ने कहा कि आपने कुशलगढ़ में अस्पताल,बालिका महाविद्यालय कुशलगढ़ व सज्जनगढ़ में कॉलेज इंग्लिश विद्यालय सड़क पानी वह सिंचाई के लिए विभिन्न तालाबों का निर्माण विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं देकर क्षेत्र को जनता को राहत को दी। कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि आगामी विधानसभा में कांग्रेस सरकार बन रही है जिले की पांचो विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजय होंगे और हमें विजय करना है चौथी बार अशोक गहलोत प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे उपस्थित मुझसे कहा की गारंटी योजनाओं को जारी रखने के लिए हमें खड़िया को विजय बनाना है सभा में कांग्रेस के प्रदेश कार्य समिति सदस्य हसमुखलाल सेठ ब्लॉक अध्यक्ष रजनीकांत खाबिया सज्जनगढ़ प्रधान रामचंद्र डिंडोर उप प्रधान मांगीलाल नायक जनपद विजय सिंह खड़िया जनपद लक्ष्मण दामा जिला उपाध्यक्ष जयंतीलाल कोवालिया गफ्फारभाई,रमेश चंद्र लबाना,नटवरलाल लबाना सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भरतभाई मेरावत युवा नेता यश खाबिया यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रोहित खड़िया भूरजी मईडा कमजी भाई,प्रेम गरासिया आदि मौजुद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now