सडक निर्माण को लेकर युवाओं ने एवं बच्चों नि किया प्रदर्शन


सडक निर्माण को लेकर युवाओं ने एवं बच्चों नि किया प्रदर्शन

नदबई-उप तहसील मुख्यालय लखनपुर के गांव अलीपुर मे सडक एवं नाली निर्माण को लेकर युवाओं एवं बच्चों ने प्रदर्शन कर रोष जताया। ग्रामीणों ने बताया की उक्त मार्ग लखनपुर से वया अलीपुर होते हुये पीगौरा तक जाता है। गांव अलीपुर मे नालियां निर्माण ना होने से गंदा पानी आम रास्ते में भरता है। जिससे ग्रामीणों एवं राहगीरों को निकलने मे अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पडता है। ग्राम पंचायत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि केवल चुनावों के समय ही नजर आते हैं,लेकिन हमारी समस्याओं का कोई समाधान नहीं करवाता है।आने वाले विधानसभा 2023 के चुनाव में जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाया जाएगा। इस अवसर पर महेश सिंह,गौरव फौजदार,प्रदीप मास्टर,श्रीकांत,सत्येंद्र, संदीप मास्टर,जलसिंह आदि  उपस्थित रहे।

P. D. Sharma 


यह भी पढ़ें :  महाराष्ट्र व बहुमत, यूपी उपचुनाव में भाजपा की जीत पर कुशलगढ में जश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now