नदबई|नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में लखनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करही गांव निवासी 22 वर्षीय आकाश पुत्र रूपसिंह जाटव को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी शैलेन्द्रसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 24 मार्च को एक व्यक्ति ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि आरोपी आकाश ने उसकी नाबालिग पुत्रियों के साथ घर में घुसकर मारपीट की तथा छेड़छाड़ की शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की और साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया।