मां और भाई को भी किया घायल चार लोगों के खिलाफ कराया मामला दर्ज
नदबई के न्यौठा गांव में आरा पर लकड़ी लेने जा रहे एक युवक को रास्ते में घेरकर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जब युवक की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां और बड़ा भाई उसे बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर भी बेरहमी से हमला किया। घटना में तीनों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, गांव न्यौठा निवासी विश्वेन्द्र पुत्र सुरजभान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सुबह 10 बजे अपने घर से आरा पर लकड़ी लेने जा रहा था। रास्ते में गांव के ही सुनील पुत्र नेकराम, नेकराम पुत्र मनोहरी, केला पत्नी नेकराम और प्रियंका पत्नी सुनील ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और दरांत से लैस होकर उस पर हमला कर दिया। आरोपी सुनील ने कुल्हाड़ी से वार कर पीड़ित विश्वेन्द्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जब पीड़ित की चीखें सुनकर उसका बड़ा भाई दयाचन्द और मां अशर्फी मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। उन्हें लात-घूंसों, लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि, आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घायल विश्वेन्द्र, उसकी मां अशर्फी और बड़ा भाई दयाचन्द का नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।