हथियार की नोक पर युवक से की मारपीट ,नगदी व मोबाइल छीने, आरोपी का अवैध हथियार सहित फोटो वायरल


हथियार की नोक पर युवक से की मारपीट ,नगदी व मोबाइल छीने, आरोपी का अवैध हथियार सहित फोटो वायरल

बयाना, 12 जुलाई। उपखंड के गांव कटकर महरावर में गांव के ही कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को अवैध हथियारों का भय दिखाकर लाठी डंडों से मारपीट कर दी। आरोपी युवक से मोबाइल, 1500 रुपए की नकदी और चांदी का ब्रेसलेट छीन ले गए। घटना को लेकर पीड़ित द्वारा एफआईआर दर्ज कराने से नाराज आरोपी अब अपने मोबाइल स्टेटस पर पोस्ट कर पीड़ित युवक को धमकियां दे रहे हैं। आरोपी युवक बदमाश प्रवृति का है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी लूटपाट के मामले दर्ज हो चुके हैं। गंभीर बात ये है कि पुलिस सब कुछ जानते हुए भी मामले में कार्रवाई करने से कन्नी काट रही है।
बुधवार को थाने पहुंचे गांव कटकर महरावर निवासी विनोद गुर्जर ने बताया कि 8 जुलाई की शाम करीब 7 बजे वह पास के ही गांव नगला भम्बू में पशुचारा तूड़ा खरीदने गया था। तभी गांव के ही अजमत, रामगोपाल, रामप्रवेश, विश्वेन्द्र और अशोक नाम के लोग कट्टे-लाठियां लेकर आए और उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित विनोद ने बताया कि आरोपियों ने गांव के चारागाह जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। जिसको लेकर उसने अन्य ग्रामीणों के साथ प्रशासन को शिकायत की थी। इस बात से आरोपी उससे नाराज चल रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसके मोबाइल, चांदी के ब्रेसलेट और जेब में रखे 1500 रुपयों को भी छीनकर ले गए। जिसे लेकर उसने थाने पर एफआईआर दर्ज कराई है। लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी रामगोपाल अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाकर धमकियां दे रहे हैं। रामगोपाल आपराधिक प्रवृत्ति का है। जिसका अवैध कट्टा लिए फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित विनोद ने बताया कि आरोपी रामगोपाल ने करीब 6 माह पहले बयाना कस्बे में जैन गली निवासी कुलदीप पाराशर नाम के युवक से अवैध कट्टा दिखाकर मोबाइल और नगदी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल विजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now