युवाओ ने जलाया पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का पुतला


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विस्तारक पद्धति के ऊपर की गई अमर्यादित टिपण्णी पर गंगापुर सिटी के युवाओ ने जलाया पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का पुतला , किया जोरदार प्रदर्शन….

आज दिनांक 14/07/2023 को गंगापुर सिटी, युवा संघर्ष समिति द्वारा युवा नेता नागेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में समस्त युवाओ ने पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का पुतला जलाया। इस दौरान युवाओ का नेतृत्व कर रहे नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि विगत दिवस एक जनसभा के दौरान पूर्व राज्य मंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कि मर्यादा एवं विस्तारक पद्धति को लेकर बेहद कटुवचन कहे जिस कारण कोटि कोटि स्वयंसेवको कि भावनाएं आघात हुई है।जिस कारण आज गंगापुर सिटी के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने इकठ्ठा होकर पूर्व राज्यमंत्री का पुतला जलाया साथ ही पुलिस अधीक्षक विशेषाधिकारी बाबूलाल जी बिश्नोई को ज्ञापन भी सौंपा गया।इस दौरान अपने वक्तव्य के दौरान युवा नेता नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक संगठन है जिसके कार्यकर्ता विगत 97 वर्षों से अनथक व अविरल मेहनत कर राष्ट्र को परम् वैभव के स्थान पर ले जाना चाहते है।ऐसे पवित्र संगठन के पवित्र विचारों को अमर्यादित करने का कार्य कांग्रेस के भ्रष्ट मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जो
कि बेहद निंदनीय कार्य है।’ इस दौरान कार्यकर्ताओ द्वारा भारत माता कि जय , वन्दे मातरम के नारों के साथ पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वालो में युवा नेता नागेश कुमार शर्मा , अवधेश हिन्दू , रवि शर्मा , महेश सैनी , रवि शर्मा सीमेंट वाले , दीपक गुर्जर , प्रियांश जादौन , कोहिनूर , नीरज चतुर्वेदी , विनीत , ऋषिकेश सैनी , हिमांशु सैनी , राजेन्द्र गुर्जर गण्डाल , धीरज बैंसला सुमेल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now