टेलीग्राम चैनल पर क्रिकेट में सट्टे में टिप्स देने के नाम पर करता है ठगी
सवाई माधोपुर 2 फरवरी। जिले की रवांजना डूँगर थाना पुलिस ने साईबर ठगी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुऐ एक सायबर ठग को गिरफ्तार कर एक मोबाईल, एक स्कॉर्पियो कार, एक एटीएम कार्ड व 1,10,600 रुपये जप्त किये हैं। सायबर ठग के आरोपी युवक के बैंक खातों में करोड़ों रुपये का हिसाब मिला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हरिमन मीना उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना रवांजना डूँगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा निर्माणाधीन एक्सप्रेस हाईवे खिजूरी के पास टेलीग्राम एप के माध्यम से आनलाईन सायबर ठगी करने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने पीछा करके एक सायबर ठग दीपक पुत्र हंसराज मीना उम्र 24 साल निवासी करेला थाना मानटाउन को दबोचने मे सफलता प्राप्त की है। सायबर ठग से जप्त मोबाईल के अनुसार आरोपी लोगों से टेलीग्राम पर चैनल बना कर ग्राहको से जरिये फोन इंटरनेट के माध्यम से आनलाईन सम्पर्क मे रहकर मोबाईल फोन एव फर्जी दस्तावेजांे के आधार पर प्राप्त की गई सिम कार्ड, मोबाईल, भिन्न-भिन्न बैंक अकाउन्ट का उपयोग कर क्रिकेट मैच में ओनलाईन टिप्स देकर लोगो के साथ बदनीयती पुर्वक बेईमानी पुर्वक आशय से छल करते हुए फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करते हुए अन ुचित लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस पर आरोपी सायबर ठग के विरूद्व धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 66सी, 66डी आईटी एक्ट व 13 आरपीजीओ में प्रकरण पंजीबद्व किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जप्त किये गये मोबाईल मे उपलब्ध साक्ष्य के अनुसार सायबर ठगी की अवांछित गतिविधियों से विभिन्न बैंक अकांउट वॉलेट की स्थिति और पूछताछ के अनुसार करोड़ों रूपये का लेन-देन हुआ है। बैंक अकाउंट का विवरण प्राप्त कर अन्य एजेन्सी को विधिक कार्यवाही हेतु लिखा जायेगा।
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।