मारपीट से प्रताडि़त होकर युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी


मृतक के पिता का आरोप-आपसी कहासुनी में मारपीट से क्षुब्ध होकर की खुदकुशी

नदबई, 23 सितम्बर।कस्बे में अंबेडकर पॉर्क के समीप रविवार देर शाम आपसी कहासुनी होने पर मारपीट करने से क्षुब्ध होकर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले परिजनों ने अचेतावस्था में युवक को उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर शव को उपजिला चिकित्सालय के मुद्र्वाघर में रखवा दिया। बाद में सोमवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया। उधर, मामलें में मृतक युवक के पिता केशव देव पुत्र नेमीचंद जाटव ने मारपीट करने व मारपीट से क्षुब्ध होकर अपने पुत्र उदित कुमार को फांसी लगाकर खुदकुशी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया।
पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अज्ञात कारण कहासुनी होने के चलते पीडित के पुत्र उदित कुमार के साथ आरोपी जयपाल, मुकेश जाटव, लाखन जाटव पुत्र रेवती प्रसाद, मनीषा पत्नी जयपाल एवं देवेन्द्र व मनीष जाटव पुत्र जयपाल जाटव ने जमकर मारपीट की। इसी के चलते पीडित के पुत्र उदित कुमार ने अपने कमरें में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले परिजनों ने अचेतावस्था में युवक को नदबई उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बाद में मृतक युवक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now