बामनवास |राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्रीयुत धन्य कुमार जिनप्पा गुंडे का सवाईमाधोपुर आगमन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार एवं प्रोटोकॉल अधिकारी मुकेश अग्रवाल और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना,राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र जैन ने रेल्वे स्टेशन पर माल्यार्पण करते हुए जिनशासन का दुप्पटा पहनाकर पुष्पगुच्छ भेंट किया l इस अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के साथ पधारी उनकी धर्मपत्नी निर्मला जिनप्पा गुंडे और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के हरियाणा राज्य से पैनल लीडर एवं प्रसिद्ध वास्तुकार उर्मिल जैन एवं निजी सचिव आशीष दाधीच का प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के पूर्व सदस्य सतीश जैन तथा राधेश्याम जैन,सुबोध कुमार जैन, अशोक कुमार जैन द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया l
इसके बाद सभी अतिथियों का बाघों की नगरी सवाईमाधोपुर पधारने पर आभार प्रकट करते हुए सर्किट हाउस चलने का अनुरोध किया गया l
सर्किट हाउस में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य धन्य कुमार जिनप्पा गुंडे ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज मीना से विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर दिशा निर्देश प्रदान देते हुए योजनाओं का प्रचार – प्रसार करने की बात कही जिससे योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदायों को मिल सके l राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशालय में सहायक निदेशक के पद पर विभाग के स्थाई आधिकारियों को लगाने,नवीन जिलों में अल्पसंख्यक कार्यालय खोलकर वहां जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य स्टाफ लगाने,प्रधानमंत्री जी के नए 15 सूत्री कार्यक्रम में प्राकृत शिक्षण के लिए अधिक संसाधन एवं वीतरागी शिक्षा का आधुनिकीकरण करने का बिन्दु शामिल करने, प्रधानमंत्री जी के नये 15 सूत्री कार्यक्रम राज्य एवं जिला स्तर पर अल्पसंख्यकों से सम्बन्धित प्रतिष्ठित संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं राज्य सरकार द्वारा मनोनीत सदस्यो की नियुक्ति करने जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतिनिधियों को राज्य एवं जिला स्तर पर उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करने,प्रधानमंत्री जी के नए 15 सूत्री कार्यक्रम की ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन करने का प्रावधान करने,राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पैनल में प्रत्येक जिले से अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदायों के विशेषज्ञ सलाहकार सदस्य बनाने,राजस्थान में अति अल्पसंख्यक वर्ग (जिनकी जनसंख्या अल्पसंख्यक वर्ग में 10 प्रतिशत से कम हो) के लिए संभाग स्तर पर अल्पसंख्यक छात्रावास और अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय खोलने के मांग गुंडे साहब से की जिस पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने आयोग द्वारा न्याय संगत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया l
इस अवसर पर पूर्व तहसीलदार ज्ञानचन्द जैन और समाजश्रेष्ठी सतीश जैन ने अल्पसंख्यक हित में गंगापुर सिटी जिले में जिला अल्पसंख्यक मामलात कार्यालय खोलने का निवेदन करते हुए बताया की सवाईमाधोपुर जिले से गंगापुर सिटी जिले में आने वाले उपखण्ड मुख्यालय गंगापुर सिटी,वजीरपुर,बामनवास , टोडाभीम,नादौती की दूरी लगभग 80 – 90 किलोमीटर है जिसके कारण आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और कुछ उपखण्ड मुख्यालय से आवागमन के साधन भी बहुत कम है |इस अवसर पर अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदायों के लोग उपस्थित थे |