सरकार ने अतिअल्पसंख्यक के हितों का रखा ध्यान
बामनवास | राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के संरक्षक अशोक बांठिया और अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने राजस्थान के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट अल्पसंख्यक वर्ग के सभी समुदायों की उम्मीदों पर खरा उतरता है l इस बजट में अतिअल्पसंख्यक वर्ग के हितों पर विशेष ध्यान रखा गया है l
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि इस बजट में अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए 420करोड़ 32 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है l जो राज्य सरकार के अल्पसंख्यकों के विकास के लिए दूरगामी सोच को बताता है l प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के लिए 85 करोड़ रूपये तथा मॉडल रेजिडेन्सियल स्कूल के लिए 122 करोड़ 87 लाख रूपये एवं मदरसा स्कूलों के लिए 129 करोड़ 80 लाख रुपए का प्रावधान करने के साथ ही 3000 अल्पसंख्यक वर्ग के आवेदकों को मुख्यमंत्री अनुप्रति योजनान्तर्गत लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है |
युवा परिषद् के संरक्षक अशोक बांठिया ने ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय का सांगानेर में स्थित पुरातनकालीन संघीजी के मन्दिर को धार्मिक पर्यटन में शामिल कर मन्दिर क्षेत्र में आधारभूत एवं यात्री विकास कार्यक्रम के लिए लगभग 17 -18 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है l इतना ही नहीं अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी मन्दिर में प्रतिवर्ष आने वाले श्रावक – श्राविकाओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधा की दृष्टि गत बैरिकेडिंग व रोड निर्माण सहित विभिन्न कार्य करने करने के विशेष प्रावधान किया है l जो तारीफ करने के योग्य है |
वर्धमान दिगम्बर जैन मन्दिर के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि इस बजट में सरकार द्वारा आदिवासी बाहुल्य जिले उदयपुर में स्थित जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव के ऐतिहासिक मन्दिर को धार्मिक तथा इको टूरिज्म साइट्स पर शामिल करना अल्पसंख्यक वर्ग के लिए प्रसन्नता का विषय है l इसके अलावा अनुजा निगम,ओबीसी एवं अल्पसंख्यक निगम द्वारा दिये गये ऋणों के क्रम में वन टाइम सेटलमेंट योजना लागू होने से इन समुदाय के गरीब लोगो को विशेष राहत मिलेगी |
वायोवृद्ध समाजसेवी राधेश्याम जैन ने बताया कि इस बजट में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत आगामी वर्ष 6 हजार वरिष्ठजन को हवाई मार्ग से यात्रा के अतिरिक्त पचास हजार वरिष्ठजन को सामान्य श्रेणी स्लीपर के स्थान पर एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाने की घोषणा करना माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी की आध्यात्म के प्रति श्रद्धा को प्रदर्शित करती है |
समस्त राजकीय,अनुदानित, निजी जनसहभागिता योजनान्तर्गत वंचित वर्गों,महिलाओं,बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए संचालित संस्थानों का मैस भत्ता बढ़ाकर श्रेष्ठ कार्य किया है लेकिन अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों के लिए उत्तर – मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कोई बजट का निर्धारण नही करना मन को पीड़ा पहुचाने वाला है l
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री दिया कुमारी,सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक एवं अल्पसंख्यक विधायकों का आभार प्रकट करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया |

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।