असतुलित होकर छत से गिरने पर युवक की मौत


नदबई, 26 नवम्बर। क्षेत्र के गांव दयावली में छत पर चढऩे दौरान असंतुलित होकर नीचे गिरने से एक युवक अचेत हो गया। परिजनों ने युवक को नदबई उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर उपजिला चिकित्सालय में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार दयावली निवासी लाखन सिंह जाटव पुत्र लालचंद जाटव सीढी के सहारे छत पर जा रहा। इसी दौरान असंतुलित होकर नीचे गिरने से घायल हो गया। बाद में उपचार दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने उपजिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराया। इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।


यह भी पढ़ें :  विभिन्न सरकारी योजनाओं का जिला स्तरीय शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now