सामान लेने नदबई आया था, लौटते समय हुआ हादसा
नदबई|सामान लेकर गांव लौटते समय बाइक सवार 20 वर्षीय युवक ट्रक की चेपट में आ गया। जिससे युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी भिजवाया। घटना नदबई नगर सड़क मार्ग पर ऊंच गांव के पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक ऋषि उर्फ भूरा (20) पुत्र राममोहन निवासी ऊंच के रूप में हुई है। ऋषि बीए प्रथम वर्ष का छात्र था और उसके पिता किसान हैं। सोमवार सुबह वह अपने गांव ऊंच से नदबई सामान लेने आया था। सामान लेकर जैसे ही वह अपनी बाइक से गांव लौट रहा था, तभी ऊंच पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऋषि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
टक्कर की तेज आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां बेटे का शव देखकर परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर जमा लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ऋषि मिलनसार और होनहार युवक था।