कुँए में गिरने से युवक की मौत


कुँए में गिरने से युवक की मौत

रायला थाना क्षेत्र के बागर वालो का खेड़ा में खेत में बने कुँए में गिरने से युवक की मौत हो गई।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक युवक अपने पुत्र के साथ गुरुवार की शाम को खरगोश पकड़ने के लिए गया हुआ था वही खेतो के रास्ते के पास बिना मुडेर का कुआं था जहां युवक का अचानक पैर फिसल जाने से कुँए में गिर गया मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया।

रायला थाने के सहायकउप निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया की 35 वर्षीय राजु नाथ अपने पुत्र के साथ गुरुवार शाम को खरगोश पकडने के लिए घर से निकला ही था। खेतो के रास्ते की तरफ बने बिना मुडेर के कुँए के पास पैर फिसल जाने के दौरान युवक कुँए में गिर गया। यह देख मृतक युवक का पुत्र अपने घर पर जाकर अपने परिजनों को बोला तो परिजन सकते में आ गए और आस पास हो-हल्ला हुआ तो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इसकी सूचना जब रायला थाना पुलिस को मिली तो। मोके पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जहां मृतक युवक की चप्पल कुए के बाहर रखी थी। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कुएं का पानी तोड़ते हुए हाइड्रोलिक क्रेन की सहायता से शव को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से रायला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। वहीं पुलिस मृतक युवक के कारणों की जांच में जुटी है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now