झाड़ियां की सफाई करते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत


सवाई माधोपुर| बरनाला तहसील के बाटोदा कस्बे में गुरूवार रात 9 बजे करंट लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम गोलू कुमार सैनी था। वह सीताराम सैनी का बेटा था। बरनाला रोड पर गोलू की परचूनी की दुकान है जिस पर दिनभर गुरुवार को बैठा हुआ रहा।
रात को वह दुकान के आसपास उग आई कटीली झाड़ियां को हटाकर साफ सफाई कर रहा था। इसी दौरान नीचे झूल रही 11 केवी लाइन का तार झाड़ियों से टच हो गया। करंट की चपेट में आकर गोलू गंभीर रूप से झुलस गया।
परिजन उसे निजी वाहन से गंगापुर सिटी के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को सुबह शव परिजनों को सौंप दिया गया।


यह भी पढ़ें :  बच्चों को खूब पढ़ाओं पर सबसे पहले संस्कारवान सनातनी बनाओं-बागेश्वरधाम सरकार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now