सवाई माधोपुर| बरनाला तहसील के बाटोदा कस्बे में गुरूवार रात 9 बजे करंट लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम गोलू कुमार सैनी था। वह सीताराम सैनी का बेटा था। बरनाला रोड पर गोलू की परचूनी की दुकान है जिस पर दिनभर गुरुवार को बैठा हुआ रहा।
रात को वह दुकान के आसपास उग आई कटीली झाड़ियां को हटाकर साफ सफाई कर रहा था। इसी दौरान नीचे झूल रही 11 केवी लाइन का तार झाड़ियों से टच हो गया। करंट की चपेट में आकर गोलू गंभीर रूप से झुलस गया।
परिजन उसे निजी वाहन से गंगापुर सिटी के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को सुबह शव परिजनों को सौंप दिया गया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।