दर्र बराहना में पानी मे डूबने से युवक की मौत

Support us By Sharing

दोस्तों के साथ झरने में नहा रहा था तेजसिंह, 4 घन्टे की मशक्कत के बाद मिला शव

भरतपुर के गढ़ी बाजना थाना इलाके में फेमस पिकनिक स्पॉट दर्र बराहना में गुरुवार शाम पहाडी झरने में नहाते समय पैर फिसलने से एक युवक गहरे पानी में डूब गया। पुलिस, प्रशासन व स्थानीय ग्रामीणों के 4 घन्टे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक की डेडबॉडी पानी के अंदर मिली। मृतक युवक तेजसिंह (24) पुत्र बलराम धाकड़ उच्चैन थाना इलाके के गांव मुढ़ेरा का रहने वाला था।
गढ़ी बाजना थाना के हेड कांस्टेबल भरत सिंह ने बताया कि मुढेरा गांव का तेजसिंह धाकड़ अपने दो अन्य दोस्तों के साथ दर्र बराहना में पिकनिक मनाने आया था। इसी दौरान झरने में नहाते समय अचानक तेज सिंह का पैर स्लिप हो गया। इससे तेजसिंह पानी के तेज बहाव के साथ गहरे गड्ढे में चला गया। ग्रामीणों की सूचना पर गढ़ी बाजना थाना पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद तेजसिंह का शव पानी से बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचना देकर बयाना बुलाया। जिला कलेक्टर की विशेष स्वीकृति के बाद रात 8 बजे तहसीलदार विनोद कुमार मीणा और गढ़ी बाजना एसएचओ हीरालाल मीणा की मौजूदगी में सीएचसी में पोस्टमार्टम कराया गया।


Support us By Sharing