मृतक युवक की शव की नहीं हुई शिनाख्त
पुलिस ने युवक के शव को रखवाया नदबई की मोर्चरी में
नदबई|रेलवे स्टेशन के समीप चैनपुरा गांव के पास बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक अज्ञात युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस ने मौके पर की जांच, शव मोर्चरी में रखा
मामले की सूचना मिलने के बाद सहायक उप निरीक्षक (ASI) योगेश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है। उसने लोअर और ब्लैक टीशर्ट पहन रखी थी। हालांकि, उसके पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के गांवों में भी पूछताछ की, लेकिन अब तक मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। शव को नदबई के राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।