खेत पर कार्य करने दौरान संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत


पुलिस ने जांच पडताल कर चिकित्सालय में कराया शव का पोस्टमार्टम

नदबई|क्षेत्र के गांव बढ़ा में शनिवार सुबह खेत पर कार्य करने दौरान संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। इससे पहले खेत पर नाश्ता लेकर लेकर युवक के बडे भाई ने अचेत स्थिति में देख युवक को नदबई चिकित्सलय में भर्ती कराया। जहां उपचार दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस सूत्रों की मानें तो बढ़ा निवासी रमनलाल पुत्र नवल सिंह अपने सरसों खेत में पानी देने गया। जहां अचानक संदिग्ध स्थिति में अचेत होकर खेत में गिर गया। चाय-नाश्ता लेकर पहुंचें युवक के बडे भाई श्याललाल ने अचेत स्थिति में अपने भाई को देख परिजनों को सूचित करते हुए चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार दौरान युवक की मौत हो गई। बाद में पुलिस ने चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराया। मामलें में मृतक के बडे भाई श्यामलाल ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।


यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड व महाराष्ट्र से बाघ रणथंभौर लाए जाएंगे
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now