खेत पर कार्य करने दौरान युवक की मौत


नदबई, 11 दिसम्बर।गांव हन्तरा में देर रात खेत पर कार्य करने दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर शव को कब्जे में लिया। बाद में उपजिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार पूरन सिंह पुत्र श्याम लाल जाटव देर शाम खेत पर कार्य करने गया। इसी दौरान अज्ञात कारण अचेत होकर खेत में गिर गया। बुधवार सुबह घर नही पहुंचने पर युवक के परिजन तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे। जहां अचेत स्थिति में मिलने पर परिजनों ने युवक को नदबई उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने जांच पडताल कर उपजिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराया।


यह भी पढ़ें :  भाजपा ने चुनाव आयोग विभाग में जिला एवं विधानसभा संयोजक व सहसंयोजक नियुक्त किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now