युवा ने अपने जन्मदिन पर किया रक्तदान


बांसवाड़ा|बागीदौरा के घाटीगड़ा निवासी प्रवीण पारगी ने अपने 25वें जन्मदिवस पर फिजुल खर्च ना करके राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय, बांसवाड़ा पहुँचकर जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया। प्रवीण यें 9वीं बार अपना रक्तदान रहे है। वह हमेशा से लगातार समयानुसार जरूरतमंदों के हित में रक्तदान करते आ रहे है। आदिवासी परिवार के सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता राहुल भूरिया ने कहा कि आज युवा पीढ़ी को किसी भी प्रकार के मांगलिक अवसरों में फिजूल खर्च न करते हुए मानव एवं सामाजिक सेवा के हित में कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को फ़िजूल खर्च से बचना चाहिए और समाज व मानवता के हित में जरूरत मंदो की मदद करनी चाहिए ताकि अन्य भी इससे प्रेरित होंगे और काफी बदलाव के साथ परिणाम भी सकारात्मक देखने को मिलेंगे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल वड़खिया, नीलेश डिंडोर, कमलेश हेलोत मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  सांड की चपेट से एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now