कश्मीर में युवा आदान- प्रदान कार्यक्रम, सवाईमाधोपुर क्षेत्र के कई युवा भी हुए शामिल


गंगापुर सिटी|युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन श्रीनगर में हुआl राजस्थान से 27 युवा इसमें शामिल हुए। क्षेत्र के गंगापुर सिटी निवासी रिजुल गर्ग ने राजस्थान कला संस्कृति एवं राजस्थानी कल्चर का नेतृत्व किया। कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवक- युवती मौजूद रहेl नेहरू युवा केंद्र सवाई माधोपुर के ज़िला युवा अधिकारी हर्षित खंडेलवाल ने बताया कि सवाईमाधोपुर, अलवर, जोधपुर, नागौर और जयपुर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक व राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा इसमें शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एक भारत, श्रेष्ठ भारत योजना के तहत राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना थाl सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा संवाद, पंच प्रण, विकसित भारत 2047, राष्ट्रीय सुरक्षा, नशा मुक्ति अभियान, साइबर सिक्योरिटी जागरूकता और वित्तीय प्रबंधन पर व्याख्यान हुए। खेलकूद सहित कई गतिविधियाँ भी आयोजित की गई। राजस्थान के युवाओं ने कश्मीर की ऐतिहासिक विरासत, संस्कृति, वेशभूषा और जीवनशैली की क़रीब से समझने का प्रयास कियाl सवाई माधोपुर से गए हुए माय भारत वॉलिंटर मे अनुभव सैन, राजेश गुर्जर, रीना राठौर, जयलक्ष्मी कुमावत रहेl गंगापुर सिटी निवासी रिजुल गर्ग के वापस राजस्थान की गंगापुर सिटी की धरा पर लोटने पर उनका दुर्गेश शर्मा, भुवनेश गर्ग, वेदप्रकाश गुप्ता, पुष्पेंद्र तोमर,अतुल गर्ग,महेंद्र शर्मा आदि युवा स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया|

यह भी पढ़ें :  श्रीमती नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now