युवा महोत्सव संस्कृति को उजागर करने का एक मंच है-प्रतीक जोशी

Support us By Sharing

नैनीताल सरोवर नगरी से दूर 22 किलोमीटर भीमताल के बहुउद्देश्यीय हॉल में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने किया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी ने कहा । युवा महोत्सव उत्तराखण्ड ही नही पूरे देश मे बनाया जाता है। उन्होंने कहा युवा महोत्सव संस्कृति को उजागर करने का एक मंच है। जहां युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। श्री जोशी ने कहा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से युवा महोत्सव में हर ब्लॉक के नवयुवक मंगल दल और स्कूली बच्चों की ओर से प्रतिभाग किया गया। महोत्सव में लोक गायन, लोक नृत्य, एकल नृत्य, एकल गायन, भाषण और सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम देहरादून में राज्य युवा महोत्सव में प्रतिभाग करेगी। महोत्सव में प्रतिभागियों ने ‘ जय हो कुमाऊं, जय हो गढ़वाला, उत्तरायणी कौतिक लागिरो सरयू का बगल में ‘ के गीतों पर सुंदर प्रस्तुति दी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वेला तोलिया ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। साथ ही जिले का मान बढ़ता है।

 


Support us By Sharing