देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम में तहत एमपीएस स्कूल के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
भीलवाडा। दस्तक संस्था की ओर से महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम सरदार भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू के शहादत दिवस पर 23 मार्च 2024 को सूचना केंद्र पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। सैकड़ों धावकों ने मैराथन में भाग लिया। मैराथन में प्रथम पुरस्कार मोहित यादव को 21 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार हेमराज गुर्जर को 15 हजार रुपए और तृतीय पुरस्कार धोलाराम विश्नोई को 11 हजार रुपए दिया गया। इसके बावजूद महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था की तरफ से महिला वर्ग में भी प्रथम पुरस्कार सुनीता गुर्जर 2100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार प्रियंका रावत को 1500 रुपए और तृतीय पुरस्कार कांता गुर्जर को के रूप में 1100 रुपए दिए गए। दस्तक के एडवोकेट कुणाल ओझा ने बताया कि संस्था द्वारा शहादत दिवस पर 23 मार्च शनिवार को शहर में सलाम-ए- भगतसिंह कार्यक्रम रखा गया। इसमें सुबह 7 बजे युवाओं के लिए सूचना केंद्र चैराहा पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, न्यायाधीश शिवकुमार शर्मा, महामंडलेश्वर हंसराम महाराज, एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक अमित मेहता, सीएमएचओ सीपी गोस्वामी, मेजर राहुल जीनगर, जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने नौजवानों को मतदान की शपथ दिलवाई। देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम में एमपीएस स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। दस्तक संस्था के एडवोकेट धर्मवीर सिंह कानावत, सीए मानवेन्द्र कुमावत, पंकज जैन, नरेश् बिश्नोई, उदयलाल बोराना, एडवोकेट सुरेश सुवालका, एडवोकेट विक्रम् सिंह राठौड़, अमित जैन, शरद शुक्ला, रोशन सालवी, नरेन्द्र गुर्जर, धर्मेंद्र तिवारी, दिपेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रवीण मीना, लोकेश खोईवाल, रतन जाट, कमलेश जाट, भगवती आचार्य, पहाड़िया, सुनील पंवार, दीपक जाट, पंकज जैन, आविनाश् विकाश शर्मा, रवि ओझा, अनिल धाकड़, अमित जैन, दीपक पुरोहित, मनीष सुखवाल, सत्यवीरसिंह साकरिया, नारायण गुर्जर, राहुल माली, राजकुमार खटीक, नवीन माली, सूरज प्रजापत, देवेन्द्र देव पारीक, गौरव पारीक, आरिफ बागवान, अनुभव जोशी, मनोज कुमार शर्मा आदि सदस्य इस् मोके पर उपस्थित रहे।