भीलवाड़ा|सेन युवा एकता मंच के युवाओं ने मिलकर ठाकुर जी संग फूलों की होली खेलकर फाग उत्सव मनाया। इस अवसर पर युवाओं ने रंगों के साथ खूब मज़े किए और एक दूसरे को रंग लगाया।
सेन युवा एकता मंच जिलाध्यक्ष अश्विन कुमार सेन,बनेड़ा ने बताया कि भीलवाड़ा नगर के बीच स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में सोमवार सायंकाल से समाज के सैकड़ों महिला पुरुष के साथ भजनों पर सराबोर होकर फूलों वह अबीर गुलाल लगाकर राधा रानी भजनों के साथ मस्ती में मस्त हो कर फाग उत्सव मनाया गया सेन युवा एकता मंच द्वारा आयोजित फाग उत्सव की शुरुआत भजन गायक कलाकार मोनू पाराशर, अश्विन कुमार द्वारा गणेश वंदना से हुई। इसके बाद बाहर से आए अतिथियों का स्वागत किया गया, जिनमें भाजपा कोटडी मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, सत्यनारायण सेन विजयनगर, और सोनू सेन गोरदा शामिल थे वह भीलवाडा की सभी संस्थाओं राष्ट्रीय नाई महासभा, जिला सेन समाज नवयुवक मण्डल आजादनगर, सेन समाज संपत्ति ट्रस्ट, सेन समाज उद्योग व्यापार एवं सर्विस मंडल, भारतीय सेन समाज,केशव युवा गोसेवा समिति,सेन शोरकार वेलफेयर सोसायटी, सेन समाज सामूहिक विवाह समिति भीलवाडा, आम मेवाड़ चोखला मातृकुंडिया, सेन समाज आम मेवाड़ चोखला सामूहिक विवाह समिति मातृकुंडिया, सेन समाज पुर, इन अतिथियों का जिला कार्यकारणी ने दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया ओर भजनों पर आनंद लिया इसके बाद ठाकुर जी को छप्पन भोग का भोग लगाया गया और महाआरती की गई। इसके बाद प्रसाद वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया संस्थापक अध्यक्ष विकास सेन पांसल, संस्था प्रमुख महादेव सेन ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर समाज के सैकड़ों महिला पुरुष के साथ भजनों पर सराबोर होकर फूलों वह अबीर गुलाल लगाकर राधा रानी भजनों के साथ मस्ती में मस्त हो कर फाग उत्सव मनाया गया इस अवसर पर दीपक लाखोला, यशोवर्धन सेन, अशोक सेन, रोहित सेन, तुसार सेन, गोपाल सेन, सुनील सेन, सनी सेन, लक्की सेन, गौतम सेन,हिम्मत सेन, सुनील खलवा, शिवराज सेन, महावीर सेन,राजेश सेन, सागर सेन, सुरेश सेन, सुरेश हठीला, शम्भु सेन, दिनेश सेन वह महिला मंडल में मोनिका सेन, संगीता सेन, टीना सेन, मंजू सेन , मीनाक्षी सेन,सरोज सेन, राधा सेन, शीतल सेन, पूजा सेन,मधु सेन, सोनू सेन, कंचन देवी, गीता देवी,पुष्पा देवी,रेखा खलवा, खुशी सेन,रिंकू सेन, चिंकी सेन, सीमा सेन आदि अनेक कार्यकर्ताओ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य योगदान दिया !!

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।